हरिद्वार। हाथियों के आतंक से पूरी धर्म नगरी में कोहराम मचा हुआ है, और लोगों में भय की स्थिति पैदा हो गई है हाल ही में कनखल में मातृ सदन से लेकर हरिद्वार से सटा हरिपुर क्षेत्र और कल रात पुलिस लाइन रोशनाबाद की घटना ने यह दिखा दिया है कि वन विभाग को भी इसकी कोई चिंता नहीं है और प्रतीत होता है कि सब बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।
कल रात तकरीबन (2 से 3 के बीच) हाथी ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद की बाउंड्री वॉल तोड़ दी और पीपल के पत्तों/छाल को थोड़ा खाकर एवं पूरे पेड़ को तोड़कर चला गया।
गौरतलब है कि हाथी को पत्ते बहुत पसंद होते हैं और वह उसको खाने के लिए अक्सर आता है। सोचने वाली बात यह है कि जब कार्यालय का गेट खुला था तो हाथी उससे क्यों नहीं गया?
सूत्र बता रहे हैं कि हाथी पहले तो उसी से जाता/आता था। क्या यह घटना यह भी इशारा कर रही है कि हाथी का स्वभाव बदल गया है।