ब्रेकिंग : अनियंत्रित होकर श्यामपुर के पास नजीबाबाद डिपो की बस पलटी, देखें तस्वीरें

Listen to this article

आज दिनांक 4.12.21 को समय लगभग 12:30 बजे एक नजीबाबाद डिपो की रोडवेज बस श्यामपुर के पास हाईवे पर हैंडल जाम होने के कारण सड़क पर पलट गई।

जिसमें लगभग 30-40 सवारी थी सूचना पर मय फोर्स के मौके पर पहुंच कर तुरँत सवारियों को बस से बाहर निकाला गया किसी के गंभीर चोट नहीं आई है।

मामूली चोट आने वाले 02 यात्रियों का मौके पर ही 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज क्या है बस साइड करवाई गई एवं यातायात सुचारू किया गया।