हरिद्वार में अंडर 17 एवं अंडर 19 ओपन राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

Listen to this article

हरिद्वार 20 अगस्त 2025। खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वावधान एवं उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ तथा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं तथा महिला एवं पुरुषों की ओपन राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2025 से योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड राज्य के 9 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से 102 बालक एवं 85 बालिका खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मयूर दीक्षित जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, चेतन गुरुंग उपाध्यक्ष भारतीय टेबल टेनिस संघ, प्रिंस विपिन पूर्व प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण शबाली गुरुंग, जिला क्रीड़ा अधिकारी, हरिद्वार एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में सतीश चंद्र भट्ट, नितिन गुसाईं, भूपेंद्र उप्रेती, हरि प्रसाद सिमल्टी, निखिल एवं महंती एस. के. निर्णायक रहें।

प्रतियोगिता का समापन दिनांक 22 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को खेले गए लीग मैचों के‌ परिणाम निम्न प्रकार रहे-

1- पुरुष वर्ग टीम इवेंट में देहरादून ने पौड़ी को 3-0 से पराजित किया।

2- महिला वर्ग टीम इवेंट में देहरादून ने पिथौरागढ़ को 3-0 से पराजित किया।

3- 19 वर्षीय महिला वर्ग में टिहरी ने अल्मोड़ा को 3-1 से पराजित किया।

4- 19 वर्षीय पुरुष वर्ग में देहरादून ने हरिद्वार को 3-0 से पराजित किया।

5- 17 वर्षीय महिला वर्ग में टिहरी ने अल्मोड़ा को 3-0 से पराजित किया।

6- 17 वर्षीय पुरुष वर्ग में नैनीताल ने पौड़ी को 3-0 से पराजित किया।

error: Content is protected !!