परीक्षा के दौरान बंद कमरे में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 18 मई 2025। बीते वीरवार को कोतवाली गंगनहर स्थित केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के BSC द्वितीय वर्ष की छात्रा वादिनी द्वारा अपनी क़रीब एक दर्जन सहयोगी छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) तथा KLDAV PG कॉलेज के शिक्षकों के साथ कोतवाली गंगनहर पर उपस्थित आकर सूचना दी की चूड़ीयाला डिग्री कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून द्वारा जानकारी वादिनी तथा उसकी सहयोगीमौखिक साक्षात्कार परीक्षा में बंद कमरे में उन्हें बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) के साथ फिजिक्स के मौखिक साक्षात्कार परीक्षा में बंद कमरे में उन्हें बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की गई है उक्त घटना के दृष्टिगत तत्काल कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 196/ 2025 धारा 75(2) BNS में दर्ज किया गया।

विपक्षी प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी उपरोक्त से पूछताछ कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है, आरोपी को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता

अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून

पुलिस टीम

उप निरीक्षक ज्योति नेगी
कांस्टेबल नितिन

error: Content is protected !!