ब्रेकिंग : इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर हरिद्वार में आयोजित हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह

Listen to this article

हरिद्वार। शुभ आरंभ वेंकट हॉल आर्य नगर ज्वालापुर रोड पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी जी द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर एवं बांग्लादेश मुक्ति युद्ध थी 50 वीं वर्षगांठ पर तीर्थ नगरी में निवास करने वाली पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को उनके हाथों को और स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को उनके आश्रितों को सम्मानित करने के लिए शौर्य सम्मान प्रदर्शनी आयोजित किया गया कार्यक्रम अध्यक्षता वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर की अध्यक्षता में प्रारंभ में स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी जी ने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार जनों को शॉल उड़ाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया साथ में स्वाधीनता संग्राम सेनानी परिवारों और उनके आश्रितों का 100 जलाकर भेंट कर सम्मान किया।

● प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा आज के दौर में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कांग्रेस के शासनकाल में जनता सुखी थी जिससे उनको बचाने का काम कांग्रेस करती है और वह भाजपा देश को तोड़ने का काम करती है।

● मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के प्रबल दावेदार मानव जा रहे हैं सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि हाईकमान के आदेश पर आज हमने स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जो कि मैं नगरपालिका का जब चेयरमैन था तब से हमने यह प्रथा हरिद्वार में लाए थे, जिससे उन लोगों को गौरवान्वित महसूस हो जिनके परिवारों ने देश के लिए कुर्बानी और बलिदान दिया है।

● पूर्व आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि इंदिरा गांधी एक निडर और लोह स्त्री थी जिसने आजाद भारत की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि अगर वह ना होते तो आज हम 70 साल बाद यहां आजादी की सांस ना ले रहे होते। इसी कड़ी में आज उन्होंने कहा कि इस उम्र में भी मेरे वह आदर्श हैं और मुझे उन ऐसे लोगों से शक्ति मिलती है और मैं भी अपने आप को इंदिरा समझती हूं। और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को प्राइवेटाइजेशन की तरफ धकेल रही है जो कि आने वाले भारत के लिए एक बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।

●कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व सैनिक परिवार दीपक जखमोला ने किया।

इस अवसर पर पूर्व आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान ,नहीम कुरैशी ,संजीव चौधरी, हिमांशु बहुगुणा, तरुण व्यास, राजवीर सिंह, वरुण बालियान ,अंजू मिश्रा, ग्रेस कश्यप, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!