हरिद्वार 15 अक्टूबर 2024। हरिद्वार में दशहरे की पूर्व संध्या पर जिला कारागार रोशनाबाद से रामलीला मंचन के दौरान फरार हुए दो कैदियों को आश्रय देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्यारेलाल आर्य प्रभारी कारापाल जिला कारागार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र जिसमें दिनांक 11.10.2024 को सिद्धदोष अभियुक्तगण पंकज तथा रामकुमार जिला कारागार रोशनाबाद से फरार हो जाने के आधार पर थाना सिडकुल में मु0अ0स0 534/2024 धारा 262 BNS बनाम पंकज आदि दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना SO थाना प्रभारी थाना सिडकुल द्वारा की जा रही है।
दौराने विवेचना दिनांक 14/10/2024 को अभियुक्त सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2 BHEL थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष जिसके द्वारा जेल से फरार अभियुक्त पंकज व रामकुमार जो दिनांक 11/10 /2024 को जिला कारागार रोशनाबाद से फरार हुए हैं, यह जानकारी होने के बावजूद भी अभियुक्त सुनील उपरोक्त द्वारा उनको संशय दिए जाने के साक्ष्य पाए जाने पर अंतर्गत धारा धारा 55,58,253 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2 BHEL थाना रानीपुर जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2. कांस्टेबल 504 विजय नेगी सिंह थाना सिडकुल।
3.महिला कांस्टेबल 1283 सुमन थाना सिडकुल।