ऋषिकेश 17 जुलाई 2024। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 16/07/2024 को न्यू त्रिवेणी कालोनी ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्ता/ हिस्ट्रीशीटर रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी को अवैध मादक पदार्थ (7.87 ग्राम अवैध स्मैक) सहित के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
अभियुक्ता पूर्व में भी जा चुकी है जेल, जिसके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग है पंजीकृत।
बरामदगीः-
7.87 ग्राम स्मैक
नाम/पता अभियुक्ता
रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कालोनी, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र -37 वर्ष।
अपराधिक इतिहास
(1)- मुoअoसंo-104/19 धारा 60(i)(a) आबकारी अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(2)- मुoअoसंo-302/19 धारा 60(i)(a) आबकारी अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(3)-मुoअoसंo- 301/21, धारा 323/504/506 भादवि, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(4)- मुoअoसंo-482/21 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(5)- मुoअoसंo- 572/21 धारा 8/20 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(6)- मुoअoसंo-161/22 धारा 8/20/29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(7)- मुoअoसंo- 173/22 धारा 8/20 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(8)- मुoअoसंo- 38/23 धारा 2/3 Gangster Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(9)- मुoअoसंo-463/23 धारा 8/21/29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(10)- मुoअoसंo-727/22 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(11)-मुoअoसंo- 382/23, धारा 323/504/506 IPC, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(12)- मुoअoसंo-73/24 धारा 29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(13)- मुoअoसंo-199/24 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(14)- मुoअoसंo-355/24 धारा 29 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
(15)- मुoअoसंo-388/24 धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
पुलिस टीम
1-उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी एम्स
2-म0उ0नि0 आरती कलूडा
3-कानि0 दिनेश महर
4-कानि0 कुलदीप
5-कानि0 विकास
6-कानि0 अभिषेक
घर की पार्किंग से उड़ाई MAHINDRA XUV 500, 1 गिरफ्तार
देहरादून 17 जुलाई 2024। दिनांक 16/07/24 को लालू श्रेष्ठ निवासी कुठाल वाली, जोहडी थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर की पार्किंग से अज्ञात चोर द्वारा उनकी महिंद्रा XUV500 संख्या UK07DT- 8796 चोरी कर ली है, जिस पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उसके अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास के मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 16/17-07-24 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर मालसी डीयर पार्क पुल, मसूरी रोड के पास चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रोहन को चोरी किये गए महिंद्रा XUV 500 ऑटोमैटिक वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1- रोहन पुत्र विनोद दास ग्राम जगेरी पोस्ट श्रीकोट, नैनबाग, थाना कैंपटी, टिहरी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष।
बरामदगी
MAHINDRA XUV 500 AUTOMATIC वाहन संख्या UK07DT- 8796, (कीमत – लगभग 20 लाख रुपये)
पुलिस टीम
1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- अ०उ०नि० सर्वेश कुमार
3- हे०कां० संतोष कुमार