हरिद्वार 16 फरवरी 2024। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीबों के लिए लगाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में वीरवार को जिला अस्पताल में ट्रस्ट द्वारा 34 बुजुर्गों के निशुल्क आई ऑपरेशन कराए गए।
श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 वर्ष से लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 मरीजों के आंखों का चेकअप किया गया, जिनमें से 34 वृद्धो की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिसमें जिला अस्पताल के सहयोग से 34 बुजुर्गों का निशुल्क ऑपरेशन वीरवार को पूर्ण हुआ।
इस अवसर पर अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता ने बताया कि हमारा उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है और ऐसे लोगों की जो अपना इलाज नहीं करा पाते। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ऐसे गरीब लोगों के बीच निशुल्क स्वास्थ्य एवं आई कैंप लगाता है, जहां पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं है वह लोग इलाज नहीं करा पाते। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रामेश्वर गॉड ने बताया कि लगातार इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ट्रस्ट गरीबों की सेवा करता रहेगा। इन ऑपरेशनों में सहयोग करने वाले ट्रस्ट के राम जी ऑप्टिकल्स, मनीषा सूरी, सुशील चौधरी, चैतन्य वशिष्ठ, अनुज कुमार, नीतू वर्मा, नजमा, सोनी पालीवाल, दिशु आदि ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।