रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, हाथ सेकते वक्त हुआ हादसा, डीएम और एसएसपी घटनास्थल पहुंच कर ले रहे जायजा

Listen to this article

 

हरिद्वार 26 दिसंबर 2023। मंगलवार सुबह हरिद्वार के रुड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ईट भट्टे की दीवार गिरने से लगभग छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं हरिद्वार डीएम और एसएसपी समेत पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर है और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आज सुबह लगभग 8:30 बजे रुड़की कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लहबोली, थाना मंगलौर स्थित सानवी ईंट भट्ठे की प्लेट गिर गई है जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है। इस पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबे में दबे लोगों को निकलवा कर रुड़की स्थित विनय विशाल हॉस्पिटल रवाना किया गया। अब तक कुल छः लोगों के मृत्यु (5 की मौके पर, एक की उपचाराधीन) की पुष्टि हो चुकी है जिनके शव निकाले जा चुके हैं।

जबकि दो घायलों का इलाज विनय विशाल अस्पताल, रुड़की में चल रहा है। मलबे से एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में ठंड होने के कारण भट्ठे में काम करने वाले लोग हाथ सेक रहे थे।

error: Content is protected !!