10 लाख की स्मैक के साथ देहरादून के नामचीन अस्पताल की नर्स गिरफ्तार, पिता है इंजीनियर, जीआरपी और एएनटीएफ की कारवाई

Listen to this article

देहरादून 25 दिसंबर 2023। आजकल हरिद्वार में वीआईपी एवं वीवीआईपी मूवमेंट के कारण जनपद में तमाम फोर्सज का जमावड़ा लगा हुआ है। तो वही व्यस्तता के बीच एएनटीएफ एवं जीआरपी द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन पर 10 लाख की स्मैक के साथ एक नामचिन अस्पताल की नर्स को पकड़ा गया है जिसके पिता इंजीनियर बताई जा रहे हैं। वही यह खबर अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि अभियुक्त कोई लड़का या आदमी नहीं बल्कि एक 26 वर्षीय नर्स है। अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुण भारती ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर प्रातः कालीन आने वाली ट्रेनों की चैकिंग के लिये प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून व निरीक्षक नीरज चौधरी, ए0एन0टी0एफ0 की टीमों द्वारा सामूहिक रुप से चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म न0-02 से प्लेटफार्म न0- 03 पर जाने के लिये बने पुल (एफ0ओ0बी0) पर चैकिंग करते हुये एक महिला अचानक चैकिंग करती टीम को देखकर सकपकायी व घबरा कर तेज चलने लगी, जिसपर पर शक होने पर टीम ने महिला कानि0 (जीआरपी) द्वारा उस महिला को रोक कर नाम पता पूछते हुये घबराने का कारण पूछा तथा कंधे पर टंगे महिला पर्स को चैक किया तो पर्स के अन्दर से एक पारदर्शी पन्नी में मटमैले रंग का डलीनुमा पाउडर मिला, जिसे ANTF टीम द्वारा ड्रग डिटैक्टिव किट द्वारा चैक करने पर स्मैक (मॉर्फिन) पायी गयी। वजन करने पर 96 ग्राम हुआ। उक्त महिला से स्मैक उपरोक्त रखने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बता पायी। उपरोक्त अभियुक्ता मूल रुप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है तथा हाल निवासी देहरादून की है, जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है और वह देहरादून के एक नामी अस्पताल में नर्स का काम करती है। बताया यह भी जा रहा है कि अभियुक्ता अच्छे घर से हैं और उसके पिता इंजीनियर हैं। अभियुक्ता को मौके पर मय माल के नियमानुसार कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा 07.15 बजे सुबह जुर्म धारा 8/21(B) NDPS Act में गिरफ्तार कर न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया गया।

बरामद माल —

96 ग्राम स्मैक (मॉर्फीन) – कीमत लगभग 10 लाख रुपये।

अपराध का तरीका —

अभियुक्ता द्वारा जनपद बरेली से स्मैक प्राप्त कर AC –II में सफर करते हुये संभ्रांत यात्री के रुप में देहरादून आना।

पुलिस टीम —

SHO टी0 एस0 राणा, थाना जीआरपी देहरादून

निरीक्षक नीरज चौधरी, ANTF/STF देहरादून

उ0नि0 विकास रावत, ANTF/STF देहरादून

अपर उ0नि0 हरमेन्द्र सिंह, थाना जीआरपी देहरादून

अपर उ0नि0 मन्जीत, ANTF/STF देहरादून

हे0कानि0 नरेन्द्र पुरी, ANTF/STF देहरादून

कानि0 राकेश, ANTF/STF देहरादून

कानि0 गम्भीर, ANTF/STF देहरादून

कानि0 हारुन अली, जीआरपी देहरादून

म0कानि0 लीला, जीआरपी देहरादून

error: Content is protected !!