निर्माणाधीन रोड टनल में फंसे मजदूरों को निकलने का ऑपरेशन अभी भी जारी, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, सीएम ने किया दौरा

Listen to this article

उत्तरकाशी 13 नवंबर 2023। जहां एक तरफ देश दीपावली के जश्न में डूबा था तो वहीं उत्तराखंड में 40 मजदूर अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उत्तरकाशी के तहसील डांडा के कालपोल गांव में दीपावली की सुबह लगभग 9:00 बजे निर्माणादिन रोड टनल का एक हिस्सा गिरने से लगभग 40 मजदूर अंदर फंस गए। जिससे प्रशासन के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया और आनंद-फानन में मजदूरों को बचाने की कवायत शुरू हुई वहीं दूसरी और दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों की छुट्टियां भी डीएम ने रोक दी। एनएचडीसीएल के निर्माणाधीन रोड टनल मे फंसे मजदूरों को निकालने का काम अभी भी जारी है। वहीं मजदूरो को ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए पानी की सप्लाई करने वाले पाइप से ऑक्सीजन भेजी जा रही है और अंदर फंसे हुए मजदूरों की सूची भी जारी की गई है।

सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने भी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। सिल्कियारा में निर्माणाधीन टनल के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और तेजी से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए। वही बताया यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी कम धामी से इस घटना के बारे में जानकारी ली है। सुरंग से मलवा हटाने और फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एस्केप पैसेज बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी डुंडा बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला घटना स्थल पर मौजूद हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने तत्काल निर्णय लेते हुए जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टी को निरस्त करते हुए अपने-अपने कार्य स्थलों पर रिपोर्ट करने को कहा है औऱ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं।

वही बताया यह भी जा रहा है कि मजदूर के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बाहर से भी और मशीन मंगवाई गई हैं। गिरते मलवा को थामने के लिए शॉर्ट कीटिंग मशीन मौके पर पहुंच चुकी है और लखवाड़ परियोजना से एक होरिजेंटल ड्रिलिंग मशीन मंगाई गई है ड्रिलिंग मशीन देर सायं तक सिलक्यारा टनल पर पहुंचने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!