डीएम कार्यालय में कर्मचारी ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 3 अक्टूबर 2023। हरिद्वार के डीएम कार्यालय से सोमवार रात आई सनसनीखेज खबर ने जिले में हड़कंप मचा दिया। डीएम कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। वही मौके से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है जिसमें उसने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस के अनुसार, कमल कुमार (28 वर्ष) पुत्र परागीलाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल कलेक्ट्रेट भवन में आरटीआई अनुभाग में कनिष्ठ सहायक (सूचना सहायक) के पद पर तैनात था। मृतक आश्रित के तौर पर वह विभाग में भर्ती हुआ था। सोमवार को सभी कार्यालय से छुट्टी के बाद निकल गए थे, जबकि कुछ कर्मचारी कार्यालय में ही थे। इस बीच कार्यालय के कमरा नंबर 222 में कमल ने अंदर से कुंडी बंद कर ली।

कर्मचारियों ने अनहोनी की आशंका होने के चलते पहले दरवाजा खटखटाया। जब कोई आहट नहीं हुई तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली। जिस पर तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची। दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कमल पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी मौत का खुद ही जिम्मेदार है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मंगलवार को मृतक के मां-बाप की तहरीर पर सिडकुल पुलिस ने धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में ऑफिस में कार्यरत कुछ कर्मचारी और कुछ अज्ञात लोगों को कमल की मौत का जिम्मेदार बताया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते ही जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!