पुलिस ने बैंक में जमा करवाएं एक करोड़, आरबीआई ने बढ़ाई दो हजार के नोट जमा करने की समय सीमा

Listen to this article

देहरादून 30 सितंबर 2023। भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2023 में 2000 के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी एवं नोट जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 रखी गई थी। अब इसमें एक और बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है। आरबीआई ने इस अवधि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई ने बताया है कि देश में लगभग 96% 2000 के नोट बैंक में वापस आ गए हैं। साथ ही आरबीआई ने यह भी कहा है कि तारीख के बाद भी मूल्यवर्ग वैध मुद्रा बना रहेगा। 8 अक्टूबर से, व्यक्ति और संस्थाएं आरबीआई के निर्गम कार्यालयों में ₹2,000 के नोट बदल सकते हैं।

अंतिम दिन देहरादून पुलिस ने जमा करवाए लगभग एक करोड़

भारत सरकार द्वारा 2000/- ₹ के करेंसी नोटों को बंद करते हुए पुराने करेंसी नोटों को 30-09-23 तक बदलने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी। जिसके दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी थानों में माल मुक़दमाती से सम्बन्धित 2000/- ₹ के करेंसी नोटों को तत्काल विधि अनुसार बैंक में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के क्रम में कुल 1,03,88,000/- (एक करोड तीन लाख अठ्ठासी हजार) रूपये की धनराशि को निर्धारित समयावधि के भीतर पुलिस द्वारा बैंको से बदलवाया/जमा किया गया है व कोई 2000₹ की करेंसी जनपद में माल मुकदमाती शेष नहीं है।

error: Content is protected !!