गणपति विसर्जन करने आए दो सगे भाई गंगा में डूबे, 30 घंटे बाद भी नहीं मिले शव, परिजनों ने की एनडीआरफ की मांग

Listen to this article

हरिद्वार 29 सितंबर 2023। वीरवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हरिद्वार में सैकड़ो की संख्या में गणपति विसर्जन हुए जिसमें सिर्फ हरिद्वार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा एवं अन्य राज्यों से भी आए श्रद्धालुओं ने गंगा में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित किया। तो वहीं चंडीगढ़ बॉर्डर स्थित जीरकपुर से गणपति विसर्जन करने आए दो श्रद्धालुओं की गंगा में बह जाने से हरिद्वार में सनसनी मच गई और एसडीआरएफ ने दोनों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें अब तक उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी तरफ उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। आनन फानन में उनके परिजन वीरवार रात हरिद्वार के परमार्थ घाट पहुंचे और रोते बिलखते उन्होंने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

कैसे हुआ हादसा 

वीरवार को पंजाब के जीरकपुर से गणपति विसर्जन करने हरिद्वार पहुंचे 29 वर्षीय साहिल ओबेरॉय एवं 33 वर्षीय गौतम ओबेरॉय ने हर की पौड़ी के समीप घाट पर गणपति विसर्जन किया। उनके पिता अनिल ओबरॉय ने हरि टीवी से बातचीत में बताया कि जिसके बाद वह उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे। जहां पर स्नान करते वक्त तेज बहाव में बहते गौतम ओबरॉय को देखकर उनके छोटे भाई साहिल ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही भाई संभल न सके और गंगा के तेज बहाव में बहते चले गए।

परिजनों ने की एनडीआरएफ की मांग

वहीं घटना को लगभग 30 से ज्यादा घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक दोनों ही युवकों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। जिसे कहीं ना कहीं परिजन परेशान है और उन्होंने हरिद्वार में ही डेरा डाल दिया है। वहीं उन्होंने एसडीआरएफ की टीम पर सर्च अभियान में तेजी ना लाने के आरोप लगाए हैं और साथ ही जिला प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम को जल्द से जल्द सर्च अभियान में शामिल करने की मांग की है।

वही एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर रविंदर सजवान ने हरी टीवी को बताया कि पहले दिन से ही सर्च ऑपरेशन में डायवर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है एवं समय-समय पर बोट के माध्यम से गंगा में शवों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां दोनों युवक डूबे हैं, वहां भाव तेज है एवं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि शव कितनी दूर और कहां तक गए होंगे! उन्होंने कहा कि अभी सर्च ऑपरेशन में कुछ और दिन भी लग सकते हैं। हालांकि हमारी टीम घटनास्थल पर बनी हुई है और लगातार सर्च अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!