होटल बना अवैध कसीनो, चल रहा था लाखों का जुआ, बार बालाएं लग रही थी ठुमके, 33 गिरफ्तार

Listen to this article

देवभूमि उत्तराखंड में किस तरह से रिसोर्ट और होटल यहां की मान मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इसके रोजाना नए नए मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व पौड़ी जनपद के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कसीनो एवं जुएं के खेल का पुलिस ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया था। जिसमें हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश एवं दिल्ली तक तार जुड़े हुए थे। तो वहीं ताजा मामला कुमाऊँ मंडल के नैनीताल से जुड़ा हुआ है जहां पुलिस ने होटल में चल रहे अवैध कसीनो का भंडाफोड़ कर 12 बार बालाओं समेत लगभग तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग में पढ़ने वाले डोलमार गांव के पास नदी के किनारे एक होटल में गैर कानूनी तरीके से जुआ खेला जा रहा है और भी कई अवैध गतिविधि वहां चल रही है। सूचना मिलने के बाद घुटना तरीके से जांच कराए जाने पर पुलिस नए छापेमारी कर अवैध धंधे का पर्दाफाश कर दिया। पत्रकार वार्ता कर पुलिस ने बताया कि उनके छापेमारी के दौरान एक पारदर्शी हॉल में अवैध कसीनो, जुआखाना और मेहमानों के लिए बार बालाओं और कर्मचारियों द्वारा शराब परोसना पाया गया है।

वहीं कसीनो में अचानक पुलिस को देखकर जो आर्यों और बार बालों में हड़का मच गया पुलिस ने होटल संचालक से इन सभी सेवाओं का लाइसेंस मांगा तो कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया इसके बाद पुलिस ने जुआ खेल रहे 21 लोगों एवं 12 बार बालाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 1/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, धारा 60/68 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

छापेमारी में क्या क्या मिला?

पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि अवैध रूप से कसीनो चलाने, जुआ खिलाने और शराब परोशने के लिए होटल स्वामी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने मौके से चार लाख रुपये फड़ से बरामद किए, एक लाख अड़सठ हजार और 90 रुपये तलाशी के दौरान बरामद हुए, 3667 गोल कसीनो चिप्स और 25 आयताकार कसीनो चिप्स बरामद हुए। इसके अलावा 8 ताश की गड्डी, 11 सिगरेट के डब्बे और दो लाइटर, 12 अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतलें। इसके अलावा पुलिस ने गाजियाबाद निवासी सूरजपाल और दिल्ली निवासी रइस अहमद को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!