महिला से गैंगरेप की अफवाह पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप, आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला और व्यक्ति की हो रही जांच

Listen to this article

हरिद्वार 3 अगस्त 2023। हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारियों में देर शाम हड़कंप मच गया जब चमगादड़ टापू में एक महिला से गैंगरेप की अफवाह बहुत तेजी से फैली, कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत चमगादड़ टापू में एक महिला पुरुष एक इको वैन गाड़ी में आपत्तिजनक स्थिति में थे और कुछ लोग आस पास खड़े थे। जिस सूचना पर तत्काल अधिकारीगण मौके पर पहुंचे और महिला को मेडिकल के लिए महिला हॉस्पिटल ले गए।

डाक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत नॉर्मल बताया गया। साथ ही महिला द्वारा भी मेडिकल न कराने के लिए डाक्टर को मना किया गया।

जानकारी करने पर महिला के पति से फ़ोन पर पुलिस ने संपर्क किया जिसपर उसके द्वारा कल आने तथा दो दिन से उसकी पत्नी घर से जाना बताया जो अक्सर चली जाती है।फिर भी महिला प्रकरण और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी डाक्टर से भी मिले साथ ही महिला से भी पूछताछ की गई। वहीं एसएससी के मुताबिक आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला और व्यक्ति की जांच चल रही है।

वहीं गाड़ी से कूद कर भागे चार पांच संदिग्धों की तलाश की हरिद्वार पुलिस कर रही है।

error: Content is protected !!