कांवड़ियों की बिना साइलेंसर की तीन बाइक सीज़, सात के खिलाफ यह कार्रवाई, हरिद्वार पुलिस का ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान जारी

Listen to this article

हरिद्वार 6 जुलाई 2023। हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है और धीरे-धीरे मेले में कांवड़ियों की भीड़ जुटना भी शुरू हो गई है। जहां एक और कावड़िए हरिद्वार से जल भरकर शांति से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं, तो दूसरी ओर गाड़ियों के साइलेंसर निकालकर ध्वनि प्रदूषण मचा रहे कावड़ियों पर हरिद्वार पुलिस कार्रवाई कर रही है।

बीते बुधवार को हरिद्वार पुलिस द्वारा भगवानपुर क्षेत्र में कावड़ियों की दो बाइक को सीज किया गया। तो वहीं गुरुवार को भी है कार्रवाई देखने को मिली।

गुरुवार को यातायात पुलिस हरिद्वार एवं सिटी पेट्रोल यूनिट हरिद्वार द्वारा बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले 10 मोटर साइकिल साइकिल चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए तीन मोटरसाइकिल को सीज कर सात मोटरसाइकिल चालकों से ₹7000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया। तथा भविष्य में बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल न चलाने की सख्त हिदायत की गई।

error: Content is protected !!