18 जून को होने वाली मुस्लिम संगठनों की महापंचायत स्थगित, सीएम, डीजीपी से मुलाकात के बाद लिया गया फैसला

Listen to this article

देहरादून 16 जून 2023। उत्तरकाशी के पुरोला में हिंदू संगठनों द्वारा बुलाई गई 15 जून के महापंचायत के जवाब में देहरादून में मुस्लिम समुदाय के संगठनों द्वारा बुलाई गई 18 जून को होने वाली महापंचायत बातचीत के बाद स्थगित हो गई है। देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, वीरवार को मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार एवं देहरादून एसएसपी के साथ लगातार बातचीत और बैठक के बाद पंचायत स्थगित करने का फैसला लिया गया है। उत्तरकाशी के पुरोला जैसी घटनाओं के दोबारा ना होने के सीएम के आश्वासन पर मुस्लिम संगठनों ने महापंचायत को रद्द करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश था और 15 जून को उत्तरकाशी के पुरोला में संगठनों द्वारा महापंचायत बुलाने का ऐलान किया गया था जिसके मद्देनजर उत्तरकाशी शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे और पुरोला में भी धारा 144 लागू की गई थी वही वीरवार को पुरोला छावनी में तब्दील रहा और कुछ लोगों को हिरासत में लेने की भी खबरें सामने आई। माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। वहीं दूसरी ओर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी दर्शनानंद भारती को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी भी दी गई है इतना ही नहीं उनके सर कलम करने पर इनाम भी रखा गया है जिसको लेकर संतो ने नाराजगी जताई है।

error: Content is protected !!