एबीवीपी इकाई ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन, जल्द चुनाव न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Listen to this article

हरिद्वार 12 मई 2023। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के छात्रों ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रबंधन को अपनी मांगों को लेकर एक पत्र दिया है जिसमें उन्होंने जल्द ही छात्र संग चुनाव कराने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि वर्ष 2018 के बाद से गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों को नेतृत्व का अवसर न मिल पाने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन व अन्य मुलभुत शिक्षा सम्बधी प्रमुख समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और छात्रों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने के लिए एक उचित नेतृत्व नहीं मिल रहा है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की मूलभूत समस्याओं का निवारण समय पर नहीं हो पा रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष आशु मलिक का कहना हैं छात्रसंघ चुनाव कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। यह छात्र-छात्राओं का मूल अधिकार है, पिछले कई वर्षों से छात्र संघ ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को हर परिस्थिति में योगदान प्रदान किया है और भविष्य में भी जब भी विश्वविद्यालय की आन बान शान पर कोई विपत्ति आती है तो छात्रसंघ पूरे तन -मन से विश्वविद्यालय के साथ खड़ा रहेगा।

अत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा है, यद्यपि उक्त प्रकरण पर 10 दिन मे सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो मजबूरन छात्र-छात्राओं सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द होने वाली बी0 ओo एमo (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) की मीटिंग मे छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे को रखने की बात कही है।

इस अवसर पर अविक पंवार, तुषार चौधरी, दीक्षांत शर्मा, आर्यन चौधरी, आशीष राठी, अजय कुमार बंटी, शार्दुल त्यागी, शिवानंद राठी, नितिन उदित पाल, हर्ष, नितिन, परितोष वत्स, अंश शर्मा सैनी, अंश शर्मा, उज्जवल चौधरी, बॉबी, पारस तोमर,हर्षित, आर्यन रोड, सक्षम रोड, अश्वनी जागलान, अक्षय, आयुष त्यागी, उदय आदि छात्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!