सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री को खालिस्तानी समर्थक का आया धमकी भरा फोन, एसटीएफ जुटी जांच में

Listen to this article

उत्तराखंड में पंजाब के खालिस्तानी को लेकर जहां एक ओर अलर्ट है। वहीं आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे है। खबर है कि अब खालिस्तानी आतंकवादी ने सीएम धामी को धमकी दी है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने सीएम धामी को कॉल कर कहा है कि यदि उत्तराखंड में उनके संगठनों के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए तो इसके लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे। जिसपर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी झंडा लगाए जाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। यही नहीं, रविवार को कई नंबरों पर गुरपतवंत पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज में धमकी वाले कॉल आए हैं। जिसमें न सिर्फ रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताया गया, बल्कि खालिस्तानी झंडा लगाने की बात कही गई।

वहीं दूसरी ओर खालिस्तानी समर्थक गुरुपतवंत पन्नू ने ना सिर्फ सीएम धामी को धमकी भरा फोन किया। बल्कि कैबिनेट मंत्री चंदा रामदास पर भी तीन बार धमकी भरे कॉल आया है। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत देहरादून एसएसपी को की है और कारवाई करने को कहा है।

बताया जा रहा है कि इस मामला में डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए इसकी तत्काल एसटीएफ से जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एसटीएफ ने इन तमाम नंबरों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले पर सीएम धामी ने कहा कि इस मामले को प्रशासन देख रहा है और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह के फोन किए जा रहे हो। बताया जा रहा है कि पन्नू अमेरिका में रहता है और न्यूयॉर्क में वकालत करता है। उसे सिख फॉर जस्टिस का चेहरा माना जाता है। पन्नू कई सारी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।

error: Content is protected !!