हरिद्वार में 28 वर्षीय युवती के आत्महत्या करने से मची सनसनी, पुलिस ने गंगा से शव किया बरामद

Listen to this article

हरिद्वार 12 मार्च 2023। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक गृह क्लेश के कारण युवती ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली और महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आपको बता दें कि उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा नई बस्ती स्थित 28 वर्षीय डॉली ने गृह क्लेश से परेशान होकर सुबह घर से जाने के बाद गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली तथा पुलिस ने शव क़ वीआईपी घाट के नजदीक आस्था पथ के पास से गंगा से बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय डॉली का अपने पति विनीत सैनी निवासी भीमगोड़ा का किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था।

जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात कह रही है और पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम आने के बाद ही पूरी बात सामने आएगी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर आने पर ही कोई कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि डोली का लगभग 1 वर्ष का बच्चा भी है और लगभग तीन-चार साल पहले डॉली की शादी विनीत सैनी से हुई थी।

error: Content is protected !!