देहरादून 29 दिसंबर 2022। उत्तराखंड शासन द्वारा एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं। प्रदेश पुलिस में सेवा दे रहे तीन अधिकारियों को प्रमोशन देकर उनकी मेहनत का फल मिला है। राजधानी देहरादून के पुलिस कप्तान डॉ दिलीप सिंह कुंवर को प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है। जबकि हरिद्वार में तैनात 40वीं PAC वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी ददन पाल को भी डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं रामनगर बैलपड़ाव IRB में तैनात SP सुखविंदर सिंह को भी डीपीसी प्रमोशन पाकर अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं जो इस प्रकार है :-