श्री शंकरानंद कृष्णानंद आनंद आश्रम में 15 वीं पुण्यतिथि गुरु समिति समारोह आयोजित

Listen to this article

हरिद्वार। पंचपुरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र स्थित श्री शंकरानंद कृष्णानंद आनंद आश्रम में सोमवार को 15 वां पुण्य तिथि गुरु स्मृति समारोह एवं संत सम्मेलन का आयोजन आश्रम के अध्यक्ष युवा महंत स्वामी विवेकानंद महाराज के सानिध्य में एवं महामंडलेश्वर श्री स्वामी अनंतानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आनंद आश्रम के अध्यक्ष एवं महंत स्वामी विवेकानंद महाराज ने आए हुए सभी संत महापुरुषों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी महंत, श्री महंतों एवं महामंडलेश्वरों ने आश्रम में पधार कर गुरु पुण्यतिथि समारोह में भाग लिया है, उन सभी का धन्यवाद करता हूं।

अपने अध्यक्षीय संबोधन महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि जिस तरह से आनंद आश्रम संस्था को ब्रह्मलीन विद्वान संत स्वामी चेतनानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन महंत स्वामी कृष्णानंद महाराज ने जिस तरह से आश्रम के विकास में और सनातन धर्म को बढ़ाने में अपना योगदान दिया वह अतुलनीय है।

पुण्यतिथि समारोह एवं संत सम्मेलन में सर्वश्री महामंडलेश्वर आनंतानंद महाराज, महंत स्वामी कृष्ण स्वरूप, महंत कृष्णानंद, महंत रघुवीर दास, महंत दुर्गादास, महंत मोहन सिंह, महंत स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत स्वामी देवानंद शास्त्री सहित अनेक आश्रम एवं अखाड़ों के संत महापुरुष उपस्थित थे।

इसके अलावा ट्रस्टी जयसिंह मावी, दयाल कामरा , बालकिशन भाटी, ब्रह्मपाल नागर ब्रह्म प्रकाश मावी, नितिन मावी, प्रदीप भाटी, शहर विधायक मदन कौशिक, कपिल शर्मा जौनसारी, ज्योति प्रसाद मिश्रा, विनीत गिरी, प्रदीप शर्मा सहित भारी संख्या में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से आए हुए भक्त मौजूद थे।

error: Content is protected !!