ब्रेकिंग : हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी और नवनियुक्त एसएसपी, पुलिस कप्तान ने की बीमार महिला की मदद

Listen to this article

हरिद्वार 8 नवंबर 2022। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा देर रात से ही श्रद्धालु हरिद्वार स्नान करने पहुंचने लगे और मंगलवार को चंद्र ग्रहण के कारण लग रहे सूतक से पहले ही लोगों ने गंगा में रात 12:00 बजे के बाद से स्नान करना शुरू कर दिया।

घाटों पर लगातार भीड़ बढ़ती रही और करीब दिन में 12:00 तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर स्नान किया।

वही भीड़ का जायजा लेने के लिए नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह और हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे जी हर की पौड़ी पहुंचे।

इससे पूर्व हरिद्वार एसएसपी ने कोतवाली से लेकर हर की पौड़ी तक शहर में पैदल भ्रमण किया और जगह-जगह जायजा भी लिया।

वहीं हर की पौड़ी के पास ही ज्यादा भीड़ होने के कारण एक महिला की तबीयत खराब होते देख एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और महिला को अस्पताल भिजवाया जिसकी लोगों ने सराहना भी की।

इतना ही नहीं डीएम विनय शंकर पांडे भी हर की पौड़ी पर एसएसपी के साथ जायजा लेते वक्त गंदगी पर नाराज दिखाई दिए और नगर निगम के कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था सुचारू करने के आदेश दिए।

error: Content is protected !!