ब्रेकिंग : संघ ने लिया एक्शन, विधानसभा भर्ती घोटालों में हो गई कारवाई, प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक में बड़ा फेरबदल

Listen to this article

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटालों में जहां एक ओर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की पोल खुल गई तो वही देश के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन आरएसएस का भी नाम इसमें सामने आने पर हड़कंप मच गया। आर एस एस के उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव और सह प्रांत प्रचारक के रिश्तेदारों के नाम सामने आने के बाद विरोध सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक शुरू हो गया और कार्रवाई की मांग होने लगी। वहीं खबरें यह भी सामने आने लगे कि आरएसएस जल्द ही इस मामले में एक्शन ले सकती है क्योंकि आरएसएस के आला पदाधिकारी ऐसी घटनाओं से सख्त नाराज चल रहे हैं।

इसी मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएसएस ने प्रांतीय स्तर पर फेरबदल किया है। सूत्रों के मुताबिक युद्धवीर यादव को पूर्वी उत्तर प्रदेश का सह क्षेत्र सेवा प्रमुख केंद्र कानपुर बनाया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र सिंह को हरियाणा भेज दिया गया है। इन्हें ग्रामीण विकास का सह क्षेत्र सेवा प्रमुख बनाया गया है इसका साथ ही वह हरियाणा रहेगा पंजाब और चंडीगढ़ भी देखेंगे। सूत्रों की माने तो 16 से 19 तारीख के बीच प्रयागराज में हुई आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक में ये फैसला लिया गया हैं।

आपको बता दें कि भर्ती घोटाले में संघ के बड़े पदाधिकारियों के नाम सामने आने के बाद नागपुर तक हलचल मच गई थी। इस मामले में उत्तराखंड में लगातार बवाल हो रहा था। ये भी कहा गया था कि इन पदाधिकारीयों के रिश्तेदारों को नौकरी दी गई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि सरकार को बीच में आना पड़ा और तुरंत एक्शन लेना पड़ा। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि संघ प्रांत स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी में है। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि इस मामले में आरएसएस ने बड़े पदाधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है।

error: Content is protected !!