ब्रेकिंग : उत्तराखंड के युवाओं को धामी सरकार का तोहफा, दी परीक्षाओं में युवाओं को आयु सीमा और शुल्क में राहत

Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में सम्मिलित की गईं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की समूह-ग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सरकार (Dhami Govt) द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में दोबारा हो रही भर्ती परीक्षाओं में शुल्क (Fees) में राहत दी गई है. परीक्षाओं में युवाओं को उम्र सीमा में भी राहत दी गई है. यानी कि UKSSSC में पूर्व में किये आवेदनों में दोबारा Apply करने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा.

नई कट ऑफ डेट अब UKSSSC की बजाय लोक सेवा आयोग करवा (public service Commission) रहा है. भर्तियां पेपर लीक मामले के बाद UKSSSC से हटाकर लोक सेवा आयोग को भर्तियों की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने इस संबंध में राज्य लोक सेवा आयोग और यूकेएसएसएससी को अलग-अलग आदेश जारी किए.  UKSSSC  की भर्ती परीक्षाओं में घोटाला सामने आने के बाद सरकार ने संस्था के माध्यम से 770 पदों के लिए कराई गईं पांच परीक्षाएं रद्द कर दी थी.

 

error: Content is protected !!