तो इस दिन बंद होंगे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट तिथियों का हुआ ऐलान

Listen to this article

उत्तराखंड बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के तिथियों का ऐलान कर दिया गया है । दरअसल , 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हुई उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में अभी तक 41 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं । हालांकि जहां एक और हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान हो चुका है । तो वहीं , बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के भी तिथियों का ऐलान कर दिया गया है ।

धामों के कपाट खुलने के बाद 6 महीने तक विधिवत पूजा अर्चना के बाद अब शीतकाल के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट बंद होने जा रहे हैं । तय किए गए तिथियों के अनुसार 19 नवंबर को दोपहर 3:35 पर बद्री विशाल धाम के कपाट बंद किए जाएंगे । बद्रीनाथ धाम के रावल की मौजूदगी में धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मुहूर्त की घोषणा कर दी है तो वही , 27 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट अगले 6 महीने के लिए यानी शीतकाल के दौरान बंद किए जाएंगे ।

error: Content is protected !!