हरिद्वार 17 सितंबर 2022। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक की जांच के साथ मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने 2016 में हुई वीडीओ की भर्ती में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ के मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी थी और अब पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पहली गिरफ्तारी भी इस मामले में हो गई है।
आपको बता दें ग्राम विकास अधिकारी (VDO) 2016 की भर्ती में ओएमआर शीट की गड़बड़ी में पुष्टि के बाद जनवरी 2020 में विजिलेंस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था और उत्तराखंड में हाल ही में उजागर हुए भर्ती घोटालों के बीच वीडीओ की सीबीआई जांच की मांग भी उठने लगी, मुख्यमंत्री धामी ने इस भर्ती का संज्ञान लेते हुए जांच विजिलेंस से एसटीएफ को स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए थे।
चूंकि मामला गंभीर था और उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की गूंज के साथ सरकार और एसटीएफ पर भी भ्रष्टाचारियों के नाम उजागर करने का दबाव है। इसी को ध्यान में रखते हुए द्वारा कुछ दिन पूर्व जांच प्राप्त होने पर गहन पूछताछ और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरू की गई। आज उपरोक्त 2016 की ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में पुख्ता साक्ष्य के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त परीक्षा में गड़बड़ी के प्रथम लिंक का खुलासा कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
मुकेश कुमार शर्मा पुत्र सुरेश आनंद शर्मा, निवासी मोहल्ला बसंत बिहार, गिरीताल थाना, काशीपुर जनपद, उधम सिंह नगर मूल पता ग्राम पंजारा बिचला, तहसील धुमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल। जो लोकसेवक राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्छुलसिया तहसील धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल में अध्यापक है