ब्रेकिंग : पंचायत चुनाव सुर्खियों में, हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

Listen to this article

हरिद्वार 10 सितंबर। हरिद्वार में पंचायत चुनाव नजदीक हैं और पार्टियों ने 44 जिला पंचायत सदस्य की सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है। जिलाधिकारी द्वारा चुनाव में शराब और पैसे का उपयोग करने के तमाम वादे और इंतजाम किए गए थे, लेकिन उनकी पोल खोलती दिखाई दे रही है।

ताजा मामले ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्सर के पथरी क्षेत्र में कच्ची (जहरीली) शराब पीने से लगभग 4 से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। जबकि पुलिस 4 लोगों की पुष्टि कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों की कल मौत कल हुई थी।

और आज मरने वालों में (1) बिरम सिंह 55 पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ, (2) राजू 45 पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ, (3) अमरपाल 36 पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ, (4) अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ, (5) मनोज 32 निवासी शिवगढ़ की रात से लेकर आज सुबह तक अलग अलग समय में मौत हुई है।

जबकि तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ और इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़ की शुक्रवार को मौत हुई थी। सभी की मौत कच्ची शराब पीने के बाद खून की उल्टियां होने से हुई है। बताया जा रहा है पंचायत चुनाव में जमकर शराब बांटी जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में टीम गांव पहुंच गई है।

शराब गांव तक कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन लोग थे उनकी तलाश में पुलिस की टीम लग चुकी है और छानबीन की जा रही है। वहीं बड़ी संख्या में हुई मृत्यु से गांव में मातम छा गया है।

error: Content is protected !!