एचईसी संस्थान में दिलाई गई ‘हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ‘ प्रतिज्ञा

Listen to this article

हरिद्वार 07 सितंबर 2022। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के छात्र छात्रायें व शिक्षकगण ‘‘हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान‘‘ का हिस्सा बने, संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने सभी छात्रों व शिक्षकों के साथ हिमालय प्रतिज्ञा ली। सभी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत प्रतिज्ञा ली कि वह हिमालय की रक्षा का हरसंभव प्रयत्न करेंगे। इस हिमालय प्रतिज्ञा में संस्थान के 300 छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने कहा कि हिमालय हमारे देश का गौरव है, यह हमें प्रेरणा देता है एवं हिमालय की रक्षा में हम सभी को सामुहिक रूप से सहयोग करना होगा।

इस आयोजन में डा0 तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह, रितु मोदी, ललित जोशी, दीपशिखा बोहरा, तारा सिंह, रश्मि सक्सेना, डा0 शिवानी, डा0 सुशील, आरती जायरा, शुभम शर्मा, नेहा टॉक, राहुल शर्मा व छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

error: Content is protected !!