ब्रेकिंग : पंचायत चुनाव में भाजपा के बाद अब कांग्रेस में टिकट ना मिलने पर बवाल, पार्टी को अलविदा कहते हुए इस नेता ने हरीश रावत पर लगाया 22 साल तक राजनीतिक उत्पीड़न का आरोप

Listen to this article

हरिद्वार 9 सितंबर 2022। देश में कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3500 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू कर चुके हैं जो लगभग 5 महीने तक चलेगी। तो वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति भी कुछ सही नहीं दिखाई दे रही है, कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। तो वहीं अब उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अरुण चौहान निवासी बहादराबाद ने भी पंचायत चुनाव के दौरान ही पार्टी को अलविदा कह दिया है।

अरुण चौहान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भी रह चुके हैं लेकिन उनका सीधे तौर पर आरोप है कि पिछले 22 साल से में कांग्रेस की सेवा कर रहा था और पूरे तन मन धन से मैं बिना किसी लालच के कांग्रेस की सेवा में लगा रहा।

लेकिन हर बार मुझे कांग्रेस के द्वारा हमेशा छल ही मिलता आया और उसको मै सहता गया। लेकिन ताजा मामला इस बात को लेकर है कि पंचायत चुनाव के टिकट बंटवारे में उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में मेहनत करने वाले व्यक्तियों को कांग्रेस ने टिकट ना देकर हमारे साथ धोखा किया है और सीधे तौर पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर इसका ठीकरा फोड़ा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि हरीश रावत मेरे पिता तुल्य और मेरे राजनीतिक गुरु हैं जिनके आदेश का पालन करते हुए मैं पिछले 22 साल से काम करता आ रहा हूं।

लेकिन जब जब मुझे उनकी जरूरत पड़ी तो उन्होंने हमेशा मुझे धोखा दिया और अंत में भी बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हूं। इसके जवाब में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले हरीश रावत ने भी तुरंत सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि आप कांग्रेस के सच्चे सेवक है और आशा करता हूं कि आप यह फैसला वापस लेंगे, आपका क्रोध वाजिब है। साथ ही हरीश रावत ने यह भी लिखा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में टिकट बंटवारा मेरे हाथ में नहीं था, ना ही मेरे से कोई राय मशवरा लिया गया है, मैसेज के अंत में उन्होंने लिखा कि स्थिति मेरे हाथ में नहीं है।

लेकिन सबसे बड़ी बात तो निकल कर यह आ रही है कि अरुण चौहान पिछले 22 साल की बात कर रहे हैं और पिछले 22 साल में क्या हरीश रावत के हाथ में कोई भी ऐसा मौका नहीं आया कि जब वह अपने बेटे तुल्य एक कार्यकर्ता को पार्टी में कोई सम्मान दे पाएं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के जिला कार्यालय का भी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें नाराज भाजपा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान की कार का घेराव करते हुए और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए थे।

error: Content is protected !!