हरिद्वार 06 सितंबर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हरिद्वार में चारों तरफ चर्चा है और कई दिन से नेता पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने का इंतजार कर रहे थे। आज से नामांकन की शुरुआत हो गई है, दिन में बसपा द्वारा अपने 27 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई तो वहीं शाम होते-होते कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि द्वारा हरि टीवी को दी गई। सूची इस प्रकार है :-
ब्रेकिंग : बसपा ने पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की जारी की पहली सूची
वहीं दूसरी और देखना यह होगा कि भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची कब जारी करती है। क्योंकि संगठन ने सभी के आवेदन ले लिए हैं और इसके लिए मीटिंग भी हो चुकी है। बस नामों का फाइनल होना बाकी है और सभी को आशा है कि उसके बाद उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया जाएगा।