ब्रेकिंग : हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज में फायरिंग और तलवारें चलने से मची सनसनी, छात्र गुटों में झड़प का मामला

Listen to this article

हल्द्वानी। उत्तराखंड में बढ़ते क्राइम और गोलीकांड की घटनाओं के बीच जहां हाल ही के दिनों में हरिद्वार के खन्ना नगर और कनखल में गोली कांड की खबरें पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी।

तो वहीं अब छात्र नेताओं से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेलने के दौरान युवाओं के दो गुटों में झड़प हो गई, और झड़प इतनी बढ़ गई कि आई टी आई गैंग के कुछ युवक कॉलेज परिसर में तमंचा और तलवार लहराते हुए घुस गए और हवाई फायरिंग भी हुई, इस दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल युवा पर तलवारों से वार किया गया, जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक का नाम शिवम बिष्ट बताया जा रहा है। युवाओं के गुटों की हुई भिड़ंत के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि आज शाम एमबीपीजी कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे छात्रों एवं बाहर से आए युवकों के बीच मे झगड़ा हो गया था, जिसमें घायल छात्र से अभी मैंने अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई है।

जिसमें सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, तथा आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!