ब्रेकिंग : ब्रेकिंग देहरादून में उत्तराखंड एसटीएफ का फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, इतने करोड़ रुपए और कई लैपटॉप बरामद

Listen to this article

देहरादून। एसटीएफ और साइबर क्राइम की टीम मिलकर लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। हाल ही में जहां साइबर क्राइम टीम व एसटीएफ टीम ने सोने की ईट के बहाने लाखों रुपए ठगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

तो वहीं अब एसटीएफ और साइबर क्राइम की टीम को एक बड़ी कामयाबी आज देहरादून में मिली है साइबर क्राइम व एसटीएफ की टीम ने मिलकर एक कॉल सेंटर पर छापा मारा और फर्जी तरीके से लोगों को ठगने का काम करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।

इस दौरान एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हम लोगों को काफी समय से कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थी कि कॉल सेंटर में कुछ संदिग्ध विधियां नजर आ रही थी।

जिसको देखते हुए हमारी साइबर टीम ने उस सेंटर को चेक किया चेक करने के बाद पता लगा कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी लगभग 400 लैपटॉप कब्जे में लिए गए हैं और उसके साथ ही 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अभी भी 5 से 6 लोग फरार हैं, जिनकी तलाश हम कर रहे हैं।

इतना ही नहीं इनके पास से एक करोड़ 26 लाख रुपए भी नगद बरामद हुए हैं। जोकि कमीशन के पैसे थे जो की जनता से फ्रॉड करके कमाए हुए थे बाकी अभी जांच जारी है।

error: Content is protected !!