ब्रेकिंग : हरिद्वार में पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या

Listen to this article

हरिद्वार। आज दिनांक 17-07-2022 को बबलू पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम डुम्मनपुरी थाना खानपुर उम्र 35 वर्ष द्वारा थाना हाजा पर आकर सूचना दी गई कि उसके द्वारा अपनी पत्नी सुशीला देवी उम्र 34 वर्ष की पारिवारिक विवाद के कारण रात्रि मे गला दबाकर हत्या कर दी गई।

जिस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष मय हमराह कर्मचारी गणों के सूचना प्रदानकर्ता बबलू उपरोक्त को लेकर ग्राम डूंम्मनपुरी पहुंचा तो बबलू के आवास पर उसकी पत्नी सुशीला देवी मृत अवस्था में मिली उसके गले पर उसकी चुन्नी बंधी है। सूचना पर मृतका सुशीला देवी के भाई श्री सुशील एवं उनके पिता श्री बारू सिंह निवासी जमालपुर थाना कनखल भी मौके पर आ गए हैं।

मृतका का नियमानुसार पंचायतनामा भरकर एवं मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

error: Content is protected !!