ब्रेकिंग : हरिद्वार में खुलेआम सिलेंडर से गैस निकाल रहा था कर्मचारी, वीडियो वायरल, आखिर कब होगी कालाबाजारी और घटतौली पर कार्रवाई

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में चार धाम यात्रा सीजन अपनी चरम सीमा पर है और श्रद्धालु जिस तरह से हरिद्वार पहुंच रहे हैं उन्होंने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाखों श्रद्धालु होने से जहां हरिद्वार की सड़कें जाम हो गई हैं। तो रेस्टोरेंट होटल और लोगों को घरों में गैस की आपूर्ति करना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इन्हीं सबके बीच हरिद्वार में गैस की खुलकर कालाबाजारी और गैस सिलेंडरों में घटतौली भी हो रही है।

लेकिन हरिद्वार में कनखल क्षेत्र के सती कुंड के पास स्थानीय लोगों द्वारा गैस की घटतौली का एक वीडियो बनाया गया जो कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर काफी वायरल हो रहा। जिसमें भारत गैस एजेंसी का कर्मचारी सिलेंडरों में गैस निकालता दिख रहा है और अचानक से आस पास लोगों को देखकर वह हक्का-बक्का रह जाता है और तुरंत वहां से वाहन लेकर निकल जाता है।

हरि टीवी ने जब कनखल स्थित पुष्पक गैस एजेंसी से बात की तो एजेंसी में बैठे कर्मचारी राकेश सिंह ने बताया कि ऐसा एक मामला संज्ञान में आया है और हमने कर्मचारी सतीश को निलंबित कर दिया है। उन्होंने घटना को सत्य बताया और साथ ही कहा कि हमने सभी सिलेंडरों का वजन करवाया और सभी सिलेंडरों में गैस सही पाई गई।

सबकुछ देखते हुए भी क्या सो रहा प्रशासन?

हालांकि बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि हरिद्वार में यात्रा सीजन के बीच सिलेंडरों की जांच करने वाला विभाग कहां गायब है? और आखिरकार हरिद्वार मैं रोजाना कहीं ना कहीं ऐसी घटनाएं सामने आ रही है इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं? क्योंकि जनता खून पसीने की कमाई करके ₹1000 का सिलेंडर लेने के बाद भी पूरी गैस नहीं मिल रही तो आखिरकार जिलाधिकारी भी इस विषय में कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?

error: Content is protected !!