उत्तराखंड शासन ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के पद प्रमोशन (promotion) किया गया है। इस संबंध में सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने आदेश जारी किया है।
सूचना महानिदेशक द्वारा जारी किये गये आदेश में उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में विभागीय कोटे के पदो पर पदोन्नति (promotion) किया गया है। वहीं इस चयन की संस्तुति के आधार पर उत्तराखंड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में 02 अनुवादकों तथा 8 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के रिक्त पद वेतन लेवल-7 वेतनमान 44900-142400 पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत (promotion) करते हुए दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जाता है।
उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अंतर्गत डिग्रीधारी कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता (सिविल) से सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नति किया गया है। इस संबंध में सचिव हरि चन्द्र सेमवाल ने आदेश जारी कर दिया है।