हरिद्वार। आज हरिद्वार वन प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब हरिद्वार के लक्सर रेंज में एक गुलदार के खेत में मृत पाए जाने की सूचना मिली।
आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक गुलदार की उम्र करीब दो साल की बताई जा रही है। लक्सर रेंज स्थित मुंडाखेड़ा कलां गांव से सटे खेतो से गुलदार का शव बरामद हुआ है। खेत मालिक द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।
खेत स्वामी संजय सैनी ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह वो अपने खेतों में काम करने गए था, तभी उसकी नजर गन्ने के खेत में मृत पड़े गुलदार पर गई।
आनन फानन में उसने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर रही थी, इस बीच कुछ पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए और कवरेज करने लगे। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की और उनसे मोबाइल भी छीन लिए।
वही लक्सर वन विभाग के रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।