रेलवे स्टेशन के बाहर मिला था 25 वर्षीय युवक का शव, जीआरपी ने किया खुलासा, हत्या का कारण भी आया सामने

Listen to this article

हरिद्वार 9 मार्च 2024। बीते वीरवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर मिले 25 वर्षीय युवक के सब से सनसनी फैल गई थी और प्रथम दृश्य हत्या की आशंका जताई जा रही थी इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर शव मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। तो वहीं जीआरपी ने 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है। वीरवार को जीआरपी हरिद्वार को 112 व उप स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन हरिद्वार उ0रे0 से सूचना प्राप्त हुई कि गेट न0-03 पर टैक्सी/ऑटो स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष उ0नि0 अनुज सिंह, हे0कानि0 पृथ्वी सिह नेगी व कानि0 महेश कुमार के घटनास्थल पहुंचे, जहां पर 01 व्यक्ति गेट न0-03 टैक्सी/ऑटो स्टैण्ड के पास लहुलुहान हालत मे पड़ा था। जिस कारण तत्काल 108 एम्बुलेन्स बुलायी गयी, एम्बुलेन्स कर्म0गण द्वारा व्यक्ति को मौके पर मृत घोषित किया गया।

घटनास्थल का निरीक्षण व आस- पास के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक पर बिना वजह सोते समय हमला करना प्रतीत हुआ। जिसकी सूचना मौके से उच्चाधिकारी गण को दी गयी। जिनके द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया तथा मौके पर फील्ड यूनिट हरिद्वारा को भी बुलाया गया व घटना की प्रवृत्ति व आसपास के व्यक्तियो से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक को सोते वक्त ही किसी अज्ञात द्वारा किसी भारी भरकम चीज को मुँह पर मारकर हत्या की गयी है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए तथा ऐसी घटना अज्ञात द्वारा पुन: किसी सोते हुए व्यक्ति पर कारित की जा सकती है। मृतक अज्ञात की शिनाख्त हेतु भरसक प्रयास किये गये किन्तु शिनाख्त नही हो पायी जिस सम्बन्ध मे घटना के खुलासे व घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड के आदेशानुसार व स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज के निर्देशन मे थानाध्यक्ष / विवेचक उ0नि0 अनुज सिंह के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीमे गठित की गयी व SOG जीआरपी इन्चार्ज उ0नि0 अशोक कुमार की टीम को भी खुलासे हेतु लगाया गया व पुलिस के द्वारा ही वादी बनकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये। समस्त टीमो द्वारा घटना से सम्बन्धित जानकारी एवं सूचना एकत्रित की गयी। जिसमे हे0कानि0 पृथ्वी नेगी व कानि0 महेश कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन, नगर कोतवाली क्षेत्र व पार्किंग क्षेत्र मे लगे लगभग 200 से भी ज्यादा कैमरो का अवलोकन किया गया। जिस क्रम मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर लगे एक रोटेटिंग कैमरे मे घटना का दूर से होना संज्ञान मे आया जिस पर हे0कानि0 पृथ्वी नेगी व कानि0 महेश कुमार ने कैमरा स्पेशलिस्ट की मदद से फुटेज को क्लीन कर देखी गयी जिसमे एक व्यक्ति सफेद कुर्ते, काली पेन्ट व सिर पर टोपी पहने हमला करता दिखाई दिया। कर्म0गण ने उपरोक्त घटना के निवारण हेतु सक्रिय भूमिका दिखाते हुए मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09.03.2024 को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से अभि0 घनश्याम पुत्र स्व0 छतर सिह निवासी -ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा, उ0प्र0 उम्र-लगभग 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से घटना मे प्रयुक्त कंकरीट पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध मे पूछने पर उक्त व्यक्ति (मृतक) से शराब की बदबू आने व रास्ते में पड़े होने की वजह से मुँह व सिर पर पत्थर से हमला करना बताया व घटना करना स्वीकार किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹2500 व पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी द्वारा ₹5000 के नकद इनाम की घोषणा की है।

नाम पता अभियुक्त —

घनश्याम पुत्र स्व0 छतर सिह निवासी- -ग्राम तरोली, कोतवाली छाता, जिला मथूरा, उ0प्र0 उम्र-लगभग 30 वर्ष

बरामदगी —
घटना मे प्रयुक्त बडा कंकरीट पत्थर ,खूनालुदा पहने कपडे व टोपी

पुलिस टीम GRP हरिद्वार

01- उ0नि0 अनुज सिंह (थानाध्यक्ष थाना GRP हरिद्वार)
02-अ0उ0नि0 अतुल चौहान
03- हे0कानि0 पृथ्वी सिंह नेगी
04- कानि0 महेश कुमार
05- का0 मनोज कुमार एसओजी जीआरपी
6- का0 दीपक चौधरी, एसओजी जीआरपी
7- का0 विनीत, एसओजी जीआरपी

error: Content is protected !!