हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी और तीन निर्दलीय विधायक पहुंचे ऋषिकेश, क्या फिर खेल करेगा ऑपरेशन लोटस!

Listen to this article

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोटस विफल होने के बाद एक बार फिर राजनीतिक सर गर्मियां बढ़ गई है हिमाचल से कांग्रेस के 6 बाकी विधायक, तीन निर्दलीय विधायक एवं दो भाजपा विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह विधायक उत्तराखंड के देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और जहां से इनको ऋषिकेश स्थित पांच सितारा होटल में ले जाया गया है।

हालांकि इनके गुप्त कार्यक्रम की पहले से तैयारी की गई थी और यह भी बताया जा रहा है कि यहां से भी इन्हें कहीं और ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी और अब यह सवाल खड़े होने लगा है कि क्या फिर से एक बार हिमाचल की सरकार पर खतरा पैदा हो गया है! गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में हिमाचल से लड़ रहे कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हर का मुंह देखना पड़ा था। कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और तीन निर्दलीय विधायक भी भाजपा के फेवर में थे। वहीं जैसे तैसे करके कांग्रेस आलाकमान ने 6 बागी विधायकों को आरोग्य घोषित कराकर सरकार तो बचा ली, लेकिन एक बार फिर विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने से हिमाचल सरकार पर संकट खड़ा हो सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि बागी विधायकों की उत्तराखंड के बड़े भाजपा नेताओं से भी मुलाकात हुई है। हालांकि देखना होगा कि क्या इस बार फिर ऑपरेशन लोटस खेल करेगा या कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखकर सरकार बचाने में कामयाब होगी।

error: Content is protected !!