हरिद्वार। पुराना ऋषिकेश रोड स्थित राम निकेतन आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी धर्म स्नेही महाराज का आठवां गुरुस्मृति समारोह संत महापुरुषों की उपस्थिति और महंत श्री स्वामी ज्ञानानंद महाराज गरीबदासीय के सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीराम निकेतन में पधारे सभी महन्त एवं श्री महन्तों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए आश्रम पीठाधीश्वर महन्त श्री स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री महाराज ने कहा कि उनके गुरु महामंडलेश्वर स्वामी धर्म स्नेही जी महाराज ने सदैव ही भारतीय संस्कृति की रक्षा और अपने धर्म के लालन पालन के लिए श्रद्धालु भक्तों के साथ साथ संतो के समागम में हमेशा जोर देते रहे। उन्होंने कहा कि उनके गुरु जी सदैव ही नशे के खिलाफ और धार्मिक चित्रों के सहारे व्यापार करने वाले और कंपनी वालों के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे।
उन्होंने आश्रम में पधारे सभी श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि हरिद्वार में कलकल बहती मां गंगा भागीरथी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए हम सभी को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मा देव, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत रविदेव शास्त्री, महंत शुभम गिरी, महंत कृष्णदास, महंत ऋषिश्वरानंद आदि उपस्थित थे।