हरिद्वार। दिनांक 6/06/2022 सोमवार को सारस्वत ब्राह्मण समाज के भारत मातापुरम भूपतवाला हरिद्धार में नवनिर्मित सारस्वत धाम भवन का चित्रापुर मठाधिपति श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी, कृपाधाम सेवा ट्रस्ट आश्रम के अध्यक्ष हनुमान दास महाराज, चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सहित समाज के प्रबुद्धजनों के आतिथ्य में हुआ।
अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला प्रबंधक कमेटी पुष्कर के अध्यक्ष गणपत लाल सारस्वत ने बताया कि सारस्वत ब्राह्मण समाज ने काफी वर्षों पूर्व एक कल्पना की थी कि पतित पावनी मां गंगा के श्री चरण हरिद्वार में समाज की एक विशाल धर्मशाला हो, जो समस्त भारतवर्ष के सारस्वत समाज के सहयोग से पूर्ण हुई।
जिसके तहत चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत संतों के सानिध्य में हुई। जिसमें तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथावाचक कनकलता पाराशर की मुखारविंद से हुई। सोमवार 6 जून को प्रातः मंगल कलश शोभायात्रा के साथ सारस्वत धाम में प्रवेश यज्ञ, लोकार्पण के साथ सारस्वत सम्मान समारोह व शाम को धर्मसभा व दीप नमस्कार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर संतों ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए आज का दिवस गौरवान्वित करने वाला है कि वर्षों बाद सपना साकार हुआ, जिसमें देशभर के सारस्वत समाज के लोग अपने परिवार सहित इस महाकुंभ में उपस्थित हुए।
ऐसे आयोजन होने से समाज में परस्पर प्रेम, स्नेह के भाव जागृत होते है। सांसद सीपी जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि सारस्वत समाज के इस भवन के लिए समाज के गांव ढाणी, महानगरों में निवासरत प्रबुद्धजनों ने तन-मन-धन से सहयोग करके विशिष्ठ छाप छोड़ी। समाज के विकास में हर एक व्यक्ति को आगे आना होना तभी समाज का विकास होगा किसी एक व्यक्ति या परिवार से समाज को आगे नहीं बढ़या जा सकता है।
भजन-संध्या में झूमे श्रद्धालु-
वहीं रविवार रात्रि में विशाल भजन संध्या में गायक-कलाकारों ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में जोधपुर के गायक डॉ.बजरंग सारस्वत, हैदराबाद के गायक रमाकांत ओझा, अभिषेक दायमा, पंकज ओझा सहित अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।