ब्रेकिंग : हरिद्वार में गुलदार का आतंक, रिहायशी इलाके से कुत्ते को ले गया उठाकर

Listen to this article

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार गंगा के साथ साथ पर्यावरण के मामले में भी हष्ट पुष्ट है। हरिद्वार में जहां लोग देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी गंगा में डुबकी लगाने और हर की पौड़ी की आरती देखने आते हैं तो वहीं कुछ लोग सफारी का आनंद उठाने भी हरिद्वार और उत्तराखंड पहुंचते हैं। उसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां देहरादून से लगा हुआ राजाजी नेशनल पार्क जिसका बहुत बड़ा क्षेत्रफल हरिद्वार में भी आता है और तमाम जीव जंतु अक्सर यहां देखने को मिलते हैं कहीं हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक पर आ जाता है तो कहीं गुलदार रिहायशी इलाकों में घुसता है और मोर एवं हिरण भी यहां जंगल की शोभा बढ़ाते हैं। आजकल उत्तरी हरिद्वार के सुखी नदी उत्तम बस्ती गायत्री विहार और देहरादून के मोतीचूर रेंज में गुलदार का आतंक मचा हुआ है हाल ही में देहरादून के ग्राम हरिपुर में वन विभाग द्वारा काफी मशक्कत के बाद गुलदार को जाल में फंसा कर पकड़ा गया था। तो वही कल देर रात उत्तरी हरिद्वार के सूखी नदी क्षेत्र में गुलदार दिया इसी इलाके में घुस कर कुत्तों का पर हमला करके एक कुत्ते को उठाकर ले गया जिसका वीडियो सामने ही रह रहे स्थानीय निवासियों ने अपने फोन में कैद कर लिया।

क्या बोले रेंजर

हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क के रेंजर विजय सैनी से हरि टीवी ने जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र तो यह शुरू से ही रहा है क्योंकि जंगल के साथ ही रिहायशी इलाका सटा हुआ है। आगे उन्होंने बताया कि हमारी भी दो टीमें इस क्षेत्र में तैनात हैं एक टीम तो उत्तम बस्ती में टावर पर रहती है तो दूसरी टीम मोतीचूर स्टेशन पर और कुछ वन विभाग के कर्मचारी रात में रेलवे ट्रैक पर भी गश्त करते हैं। रिहायशी इलाके में घुस रहे गुलदार और जानवरों पर हो रहे हमले पर उन्होंने कहा कि हमें इसकी सूचना अभी तक तो नहीं मिरली है लेकिन हम इस इलाके में गश्त और ज्यादा गश्त बढ़ा देंगे जिससे कोई मानव हानि ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम में अक्सर जीव जंतुओं की मॉनिटरिंग लगातार करती रहती हैं।

हर की पौड़ी के पास है क्षेत्र

गुलदार ने मंगलवार देर रात कुत्ते को जिस स्थान से उठाया वह क्षेत्र विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है और अगर इस क्षेत्र में ऐसी घटना सामने आ रही हैं तो यह चिंता का विषय है और वन विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि अक्सर श्रद्धालु हरिद्वार में देर रात तक सड़कों पर घूमते रहते हैं। और उससे भी बड़ी बात तो यह है कि खड़खड़ी हिल बायपास फ्लाईओवर पर स्थानीय निवासी भी देर रात तक टहलने और घूमने जाते रहते हैं जो कि राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत ही आता है।

पहले भी जानवरों पर हो चुके हैं हमले

हिल बाईपास क्षेत्र में पहले भी गुलदार कई जानवरों पर हमला करके उनको उठा कर ले गया है। विगत वर्षों में तो गुलदार खड़खड़ी रेलवे फाटक स्थित गंगा भक्ति आश्रम में घुस कर बैठ गया था जिसको बाद में सूचना मिलने पर वन विभाग ने पकड़ा था और इसके बाद भी गुलदार कई बार रिहायशी इलाकों में घुसता रहा है। गुलदार प्रभावित क्षेत्र में अक्सर लोग डर के माहौल में रहते हैं क्योंकि अक्सर हाथी और गुलदार क्षेत्र में देखने को मिलते रहते हैं।

error: Content is protected !!