रायवाला। आज हरिपुर कला के ग्राम देवता सिद्ध पीठ कालू सिद्ध बाबा जी के मंदिर में गांव का वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। यह वार्षिक भंडारा कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्ष से सूक्ष्म रूप से किया जा रहा था। परंतु इस वर्ष बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें गांव के सभी निवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कालू सिद्ध बाबा मंदिर के महाप्रबंधक वीरेंद्र काला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम के श्री महंत, साधु संत एवं गांव के तमाम लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे एवं बहुत ही भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे उन्होंने कहा कि कालू सिद्ध बाबा की असीम कृपा सब पर बनी रहे यही उद्देश्य लेकर भंडारा सफल पूर्वक हुआ। वार्षिक समारोह की अध्यक्षता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के श्री महंत रविंद्र भारती नेे की। समारोह में आए हुए सभी आश्रम और जूना अखाड़ा के महन्त, श्रीमहन्त एवं महामंडलेश्वर का स्वागत सत्कार वीरेंद्र काला ने किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, पूर्व प्रधान सतिंदर सिंह धामंदा, भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद किशोर गुवाडी, मंडल महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अंकित बहुखंडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल, इको समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र मोहन गुवाडी, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मनोज ज़ख्मोला, एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सेवा देकर भंडारे को सफल बनाया।