ब्रेकिंग : हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा, कुदरती चमत्कार, किसी को नहीं आई खरोंच

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में सोमवार रात को सप्त ऋषि चुंगी स्थित मोतीचूर फ्लाईओवर से आ रहे एक 22 टायर ट्रोले ने एक के बाद एक लगभग 7 गाड़ियों में जोरदार टक्कर मारी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि आवाज दूर तलक तक गई, हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना में किसी व्यक्ति को खरोच तक नहीं आई।

आपने कहावत तो सुनी होगी जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। हरिद्वार में सोमवार की रात को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब रात को लगभग 9-9:30 बजे के आसपास देहरादून की ओर से आ रहे एक 22 टायर ट्रोले ने हाईवे पर जा रही लगभग 7 कारों में एक के बाद एक टक्कर मारी और अंत में वह जाकर सप्तऋषि चुंगी पर बन रहे पुल के डायवर्जन बोर्ड में घुस गया।

मिली सूचना के मुताबिक ट्रोला रेलवे के कॉंक्रीट स्लीपर ले जा रहा था और अचानक ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण उसने एकाएक आधा दर्जन गाड़ियों में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी गई।

आनन-फानन में स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची और वहां जाम न लगे इसके लिए तुरंत एक्शन लिया गया। हालांकि कुदरत का चमत्कार कुछ ऐसा था कि कार सवार किसी भी व्यक्ति को एक खरोच तक नहीं आई।

मिली सूचना के मुताबिक तीन चार गाड़ियों में ज्यादा नुकसान हुआ है और दो तीन गाड़ी में थोड़ा कम इसके बाद दो तीन गाड़ियां तो घटना स्थल से अपने गंतव्य के लिए चली गई और बाकी गाड़ियां घटनास्थल पर ही खड़ी थी।

घटना में जिन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा उनमें अधिकतर गाडियां दिल्ली नंबर की है। घटना में सबसे अच्छी बात यह थी कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद कोई भी चोटिल नहीं हुआ और सब सकुशल है।

पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक और कंडक्टर फरार है और ट्रक मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है।

error: Content is protected !!