गंगा को स्वच्छ और सुरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी – म०म० अर्जुन पुरी

Listen to this article

हरिद्वार। तुलसी मानस मंदिर भूपतवाला हरिद्वार में गंगा दशहरा के उपलक्ष में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता तुलसी मानस मंदिर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अर्जन पुरी महाराज ने की। इस अवसर पर अधिकांश आश्रमों एव अखाड़ के महन्त, श्री महंतों एवं महामंडलेश्वरों ने भाग लिया। महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी ने समारोह में आए हुए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी मानस मंदिर में पिछले कई दशक से गंगा दशहरा पर्व पर धार्मिक और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि तीर्थनगरी हरिद्वार में मां गंगा भागीरथी का दर्शन हम सभी को मिल रहा है।

साथ ही साथ गंगाजल के रूप में हमें अमृत पान करने का और स्नान करने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि मां गंगा को स्वचछ और सुरक्षित रखने के लिए हम सभी अपने अपने स्तर से प्रयास करें। गंगा दशहरा महोत्सव के समापन अवसर पर आए हुए सभी संत महापुरुषों का स्वागत एवं सत्कार महामंडलेश्वर श्री स्वामी अर्जुन पुरी के परम शिष्य कामेश्वर पुरी ने किया। इस अवसर पर शिव प्रेमानंद महाराज, आत्मानंद पुरी महाराज, महामंडलेश्वर अनंतानंद, प्रेमदास महाराज, युवा संत ओमानंद, तूफ़ान गिरी महाराज आदि संत मौजूद थे।

error: Content is protected !!