ब्रेकिंग : उत्तराखंड में खाई में गिरी कार, चार की मौत, पूजा करने जा रहे थे लोग

Listen to this article

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं पहाड़ों में लगातार वाहनों के खाई में गिरने की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं।

ताजा मामला आज दोपहर का है, जहां पिथौरागढ़ जिले में पमतोड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार चंदन सिंह बसेड़ा मूल गांव में पूजा करने अपने परिवार के साथ कार से बागेश्वर की तरफ जा रहे थे, तभी थल से 9 किलोमीटर दूर पमतोड़ी के पास दोपहर करीब 1:00 बजे वो अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे। जिससे कार बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो युवकों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हादसे में चंदन सिंह बसेड़ा की पत्नी तुलसी देवी, चंदन सिंह बसेड़ा के छोटे भाई गोविंद सिंह बसेड़ा की पत्नी आशा बसेड़ा, और उनकी साली तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी माता देवकी देवी का इलाज के दौरान हॉस्पिटल में निधन हो गया।

कार चला रहे चंदन सिंह बसेड़ा और छोटा भाई गोविंद सिंह बसेड़ा (57) घायल हो गए। सभी को पुलिस ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोचर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!