ब्रेकिंग : उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल ने पीआरडी जवान को पीटा, हुई मौत

Listen to this article

सोनप्रयाग। दिनांक 08/09 जून 2022 की देर रात्रि को सोनप्रयाग में यात्रा सीजन ड्यूटी हेतु नियुक्त एक पुलिस जवान और दो पी0आर0डी0 जवानों के मध्य हुई आपसी मारपीट की घटना में तीनों पर चोटें आयी थीं।

एक पुलिस कर्मी व एक पी0आर0डी0 जवान का स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया गया था तथा एक पी0आर0डी जवान के सिर पर अन्दरूनी चोंटें (गम्भीर चोटें) आने से उनको जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया था तथा जहां से उनको हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया था।

सूचना के मुताबिक, पी0आर0डी0 जवान की मौत हो गई है प्रकरण में परिजनों की तहरीर लेकर आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

मृतक पी0आर0डी0 जवान के परिजनो की तहरीर के आधार पर आरोपी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर मु0अ0सं0 15/2022 धारा 302 भा0द0वि0 अर्थात हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

आरोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!