ब्रेकिंग : सरकार ने आईएएस अफसरों के किए तबादले, 9 जिलों के बदले जिलाधिकारी

Listen to this article

यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले, 9 जिलों के डीएम बदले गए

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश उद्योग विभाग भेजे गए

सूर्य पाल गंगवार लखनऊ के नए डीएम बने
इंद्र विक्रम सिंह डीएम अलीगढ़ बने
विशाख जी डीएम कानपुर नगर बनाए गए
कृष्णा कुरुणेश डीएम गोरखपुर बने
विजय किरण आनंद डीजी शिक्षा विभाग बने
अनामिका सिंह सचिव महिला कल्याण बनीं
भवानी सिंह खगरौत एमडी मध्यांचल विविनि
अनुपम शुक्ला डायरेक्टर नेडा बनाए गए
सेल्वा कुमारी जे कमिश्नर बरेली मंडल

सौम्या अग्रवाल डीएम बलिया बनीं
प्रियंका निरंजन डीएम बस्ती
चांदनी सिंह डीएम जालौन बनीं
अवनीश राय डीएम इटावा बनाए गए
रवि रंजन डीएम फिरोजाबाद बनाए गए
श्रुति सिंह डीजी मेडिकल एजुकेशन

नेहा शर्मा निदेशक स्थानीय निकाय बनीं
शकुंतला गौतम श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश बनीं
आर रमेश कुमार प्रमुख सचिव रेशम विभाग
डीएम गाजियाबाद को वीसी पद का भी चार्ज
गाजियाबाद प्राधिकरण के वीसी का अतिरिक्त चार्ज

error: Content is protected !!