ब्रेकिंग : यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, हरिद्वार/ज्वालापुर में इस दिन रेलवे के ब्लॉक के कारण निरस्त रहेंगी यह ट्रेन

Listen to this article

हरिद्वार। सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है, कि मुरादाबाद मण्डल के ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखंड पर ढॉंचागत सुधार/विकास से संबंधित कार्य हेतु दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा । जिसके परिणाम स्वरूप निम्नलिखित रेलगाडियां अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

 

रदद् रहने वाली रेलगाड़ियां :-

1- गाड़ी संख्या 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को निरस्त रहेगी ।

2- गाड़ी संख्या 04359 चंदौसी-हरिद्वार स्पेशल दिनॉंक 06.06.2022 तथा 07.06.2022 को निरस्त रहेगी।

3- गाड़ी संख्या 04360 हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां :-

1- दिनॉंक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी मेरठसिटी तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

2-दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी मेरठसिटी तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

 

3- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी‍ एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी। यह गाड़ी सहारनपुर तथा देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी ।

4-दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भा करने वाली गाड़ी संख्या 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी् एक्ससप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी ।

5-दिनॉंक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी रूड़की तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

6- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की से प्रारम्भ करेगी। यह गाड़ी रूड़की तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

7- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भर करने वाली गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी अम्बााला छावनी तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

8- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बााला छावनी से चलेगी। यह गाड़ी अम्बााला छावनी तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

9- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्स्प्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

10-दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना :-

1- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्स‍प्रेस को 20 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

2- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

3- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

4-दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 04359 हरिद्वार-चंदौसी स्पेरशल को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

5- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सएप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चालायी जायेगी।

यात्रियों को मैसेज (एसएमएस) द्वारा तथा मीडिया द्वारा सूचना दी जा रही है । भारतीय रेल तथा मुरादाबाद मण्डल निरंतर गाड़ियों की गति बढ़ाने हेतु दांचागत सुधार हेतु प्रगति के पथ पर कार्य कर रहा है।

error: Content is protected !!